OMG Video: ये सांपों का राज है! गिनना बड़ा मुश्किल, झुंड देख सिट्टी-पिट्टी हुई गुल
OMG Snakes Video: सोशल मीडिया सांपों का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक गड्ढे पर काफी सारे सांप नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर पहले लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. हालांकि कुछ समय बाद उन्हें समझ में आता है. संभवतः गड्ढ़े में सांप (Gaddhe Mein Sanp) ने अंडे दिए होंगे अब उससे बच्चे निकल रहे हैं. जो झुंड (Saap Ka Jhund) की तरह लग रहे हैं. सांप दिखने में अजगर की किसी प्रजाती के लग रहे हैं. वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. कई लोग कह रहे हैं यहां सांपों का राज (Yahan Snapo Ka Raaj Hai) है. Watch Snake Reel