OMG Video: फ्लाईओवर पर क्यों फिसलने लगीं गाड़ियां? देखें वीडियो
Jun 26, 2022, 22:05 PM IST
OMG Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लाईओवर पर कई बाइक लगातार फिसल रही हैं. बताया जा रहा है कि बारिश होने की वजह से फ्लाईओवर के ढलान पर आते ही दोपहिया वाहन फिसलने लगे. वीडियो gieddee नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है, जिसे हजारों लाइक और व्यूज मिल चुके हैं. हालांकि वीडियो कहां का है इस बारे में सिपष्ट नहीं किया गया है. वीडियो देखकर लगता है कि बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी गो गई होगी. इसलिए दोपहिया वाहन वहीं एक के बाद एक फिसलने लगे.