OMG VIDEO: बांस के डंडे सा किंग कोबरा! खेत में खड़ा हुआ तो आंखें मींजने लगे लोग
OMG VIDEO: सांपों में सबसे खतरनाक सांप माने जाने वाले किंग कोबरा (King Cobra) का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. इसमें वो किसी खेत में बांस के डंडे सा खड़ा (King Cobra stood like bamboo pole) हुआ है. वीडियो को देखकर कई लोग परेशान हो गए. वहीं कुछ लोगों को ये भरोसा ही नहीं हुआ की वो कोबरा सांप हैं. ये किसी फिल्म के ग्राफिक्स जैसा दिख रहा है.