OMG VIDEO: इस वीडियो में छिपा है मच्छरों की आबादी का राज! इतनी तेजी देते हैं अंडे
OMG VIDEO: आप सोचते होंगे कि मच्छरों (Mosquitoes lay eggs) की तादात कैसे इतनी तेजी से बढ़ जाती है. हम वीडियो (Mosquitoes lay eggs video) दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपको पता चल जाएगा कि मच्छरों की तादात इतनी तेजी से क्यों बढ़ रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो कई ट्वीटर यूजर ने शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि कुछ ही पलों में मच्छर कई सारे अंडे दे देता है. आपको जानकर हैरानी होगी एक बार में मच्छर 500 से ज्यादा अंडे देता है.