OMG Video: बिस्तर पर आ गए दो-दो अजगर, देखें सोए शख्स का क्या हुआ
OMG Video: इंस्टाग्राम पर snakebytestv नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक दो पीले अजगर बिस्तर में आ जाते हैं. हालांकि, वो पालतू होते हैं. पर वायरल हो रहे वीडियो को देख पल भर के लिए लोग डर जा रहे हैं.