मणिपुर में फंसे एमपी के छात्रों को वापस लाने के लिए शिवराज सरकार का अभियान जारी, आज 24 छात्रों की होगी वापसी
May 10, 2023, 09:22 AM IST
Manipur Violence: मणिपुर (Manipur) में फंसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 24 छात्रों की आज वापसी होगी. इन छात्रों को इंफाल (Imphal) से गुवाहाटी (Guwahati) लाया जाएगा. गुवाहाटी से दूसरी एयरलाइन से छात्रों को दिल्ली लाया जाएगा. यहां से छात्र अपने-अपने शहर के लिए रवाना होंगे. मणिपुर में हिंसा में फंसे छात्रों और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से उन्हें सकुशल मणिपुर से निकालने की गुहार लगाई थी. छात्रों की गुहार मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट हुई. बता दें कि मणिपुर में कई राज्यों के बच्चे फंसे हुए हैं. इनमें मध्य प्रदेश के भी 24 छात्र शामिल हैं. इन छात्रों और परिजनों ने राज्य सरकार से बाहर निकालने के लिए मदद मांगी थी, जिसके बाद सरकार एक्शन में आई.