MP News: कुनो नेशनल पार्क में फिर हुई चीते की मौत!
Female Cheetah Dhatri Dead: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर आ रही है. यहां एक और चीते की मौत हो गई है. मरने वाली मादा चीता का नाम टिबलिसी है. मार्च महीने से लेकर अब तक कुल 9 चीतों की मौत हो चुकी है. इनमें 3 शावक भी शामिल हैं. आपको बता दें कि भारत में चीतों की आबादी बढ़ाने के लिए दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से चीते लाए गए थे.