एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के साथ होने वाला था Oops Moment, आखिरी वक्त हुआ ये, देखें वीडियो
May 09, 2023, 11:27 AM IST
Esha Gupta Oops Moment:एक्ट्रेस ईशा गुप्ता एक फोटो शूट के लिए पोज देते समय Oops Moment का शिकार होते-होते रह गईं. पोज देते वक्त ईशा का पैर लड़खड़ाया मगर अगले ही पहल उन्होंने खुद को संभाल लिया. लेकिन इस बीच कैमरे में कुछ ऐसा रिकॉर्ड हो गया जो नहीं होना चाहिए था.