Operation Kaveri: सूडान से भारत पहुंचा पहला जत्था, वतन वापसी पर लोगों के खिलखिलाए चेहरे
Apr 27, 2023, 08:33 AM IST
Operation Kaveri: सूडान में फंसे भारतीयों को बचाने सिलसिला तेज हो गया है. सूडान में हो रहे गृह युद्ध को देखते हुए कल भारतीय जेद्दा पहुंच हुए थे. उन्हें अब भारत लाने का भी सिलसिला तेज हो गया है. बता दें कि कल रात पहला जत्था 360 यात्रियों का देश की राजधानी दिल्ली पहुंचा, दिल्ली पहुंचते ही लोगों के चेहरे पर हंसी वापस लौट आई. भारत वापसी पर देश के विदेश मंत्री ने ट्विट करके कहा कि ' भारत अपने लोगों की वापसी पर स्वागत करता है.