Operation Kaveri हुआ सफल: जेद्दा पहुंचे सूडान में फंसे भारतीय, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शेयर किया वीडियो
Apr 26, 2023, 08:25 AM IST
Operation Kaveri: सूडान में फंसे भारतीयों को बचाने सिलसिला तेज हो गया है. ऑपरेशन कावेरी के तहत 121 भारतीयों को लेकर पहला विमान जेद्दा में लैंड हुआ. इसकी जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए दी. बता दें कि अभी तक तक भारतीयों को लेकर तीन विमान जेद्दा पहुंच चुका है. दूसरे जत्थे में 148 भारतीय शामिल थे जबकि तीसरे में 135 फंसे हुए लोग जेद्दा पहुंचे हैं. इसके बाद इन लोगों को यहां से भारत लाया जाएगा. बता दें कि इस सयम सूडान संकट ग्रस्त स्थिति से जूझ रहा है.