2000 के नोट दो बदले में हाथों हाथ गोल्ड लो, ये `PP Jewellers` ज्वेलरी शोरूम में पिंक नोट की काली सौदावाजी
ज़ी न्यूज़ के खुफिया कैमरे पर देश के कई नामी-गिरामी ज्वैलरी शोरुम में दो हजार के नोटों के बदले सोना यानी गोल्ड बेचने के खेल का खुलासा हुआ है. बड़े-बड़े ज्वैलर्स कालेधन के बदले गोल्ड बेचने के लिए तैयार बैठे हैं. ज्वैलर्स. दो हजार रुपये के नोटों में पेमेंट लेकर बिना बिल काटे गोल्ड बेच रहे हैं. दो-दो हजार रुपये की गड्डियां लेकर आने वाले लोगों को गारंटी भी दे रहे हैं कि जितना चाहे कालाधन लाओ और बदले में हाथों-हाथ गोल्ड ले जाओ.