ओरछा में जमकर उड़ा रंग-गुलाल, विदेशियों पर छाया होली का खुमार, देखे Video
Orchha Holi Celebration: पर्यटन और धार्मिक नगरी ओरछा में भी होली की धूम दिख रही है, रामराजा सरकार की नगरी में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा. विदेशी पर्यटक भी होली के जश्न में डूबे नजर आए. ओरछा घूमने आये विदेशी मेहमानों ने भी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जमकर होली खेली, यहां विदेशी महमानों ने स्थानीय लोगां के साथ रंग लगाकर होली का लुफ्त उठाया. इस दौरान विदेशी मेहमान पारंपरिक गीतों पर जमकर थिरकते हुए नजर आए.