Oscar Awards 2023: ऑस्कर में भी भारत का डंका! The Elephant Whisperers डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने जीता अवार्ड
Mar 13, 2023, 09:44 AM IST
Oscar Awards 2023: भारत ने आज दुनिया में इतिहास रच दिया है. प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा (Guneet Monga) की डॉक्यूमेंट्री 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' को भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला. इस नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री को कार्तिकी गोंसालविज़ ने निर्देशित किया था और गुनीत मोंगा इसकी प्रोड्यूसर हैं. इसकी कहानी बेहद भावुक करने वाली है. कहानी एक अकेले छोड़ दिए हाथी और उसकी देखरेख करने वालों के बीच की बॉन्डिंग को दर्शाती है.