Natu Natu Chhattisgarhi Version: Oscar वाले नाटू-नाटू के छत्तीसगढ़ी वर्जन ने मचाया धमाल, देखें वीडियो
Mar 19, 2023, 14:25 PM IST
Natu Natu Chhattisgarhi Version: तेलुगू फिल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' को 'ओरिजनल सॉन्ग' कैटगरी में आस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद वो देशभर में छाया हुआ है. अब इसके डबिंग काफी ज्यादा बन रहे हैं. लोग इसपर थिरक रहे हैं. इसीक्रम में छत्तीसगढ़ की प्रो सिंधु शुक्ला ने नाटू-नाटू के छत्तीसगढ़ी वर्जन को लिखा और प्रोड्यूस किया है, जिसकी शूटिंग रायपुर के भाटागांव स्थित बस स्टैंड में की गई है. अब ये काफी वायरल हो रहा है.