Osho Death Anniversary: MP के इस विश्वविद्यालय से ओशो ने की थी दर्शन की पढ़ाई, गुरु ने भी छु लिए थे पैर
Osho Death Anniversary: ओशो की पुण्यतिथि पर उनके विचारों को याद किया जा रहा है. उनके विचार आज भी युवाओं के दिलों पर छाए हुए हैं. बता दें कि सागर में उन्होंने दर्शनशास्त्र की पढ़ाई की थी. यहां तक एक बार उनके गुरु ने भी उनके पैर छु लिए थे. सुनिए ये किस्सा...