Ostrich Dance Viral Video: शुतुरमुर्गों के झुंड ने किया ऐसा धांसू डांस, सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
May 05, 2023, 14:48 PM IST
Ostrich Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शुतुरमुर्गों का झुंड नाच रहा है, जानवरों का इस तरह एक साथ नाचना काफी कम देखने को मिलता है, इस वीडियो को मैत्सेओ मटलोउ नाम के एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया है, जो दक्षिण अफ्रीका के क्रुगर नेशनल पार्क (Kruger National Park) की है. लोगों को शुतुरमुर्गों का नाचना काफी पसंद आ रहा है.