MP News: काम करते-करते बिजली के खंभे से गिरा कर्मचारी, तारों में अटका, देखें फिर क्या हुआ
Gwalior News: ग्वालियर में एक आउटसोर्स कर्मचारी बिजली के खंभे में काम करते-करते अचानक नीचे गिर गया. इस दौरान वे बिजली की तारों में लटक गया. बताया जा रहा है कि रिवर्स करंट लगने के कारण ये हादसा हुआ. तारों में फंसने के बाद कर्मचारी जमीन में गिरकर घायल हो गया. जैसे ही लोगों ने कर्मचारी को देखा तो आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए. अब शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एमपी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर ने बताया कि सुरक्षा संसाधनों का इस्तेमाल नहीं करने से ये हादसा हुआ है. लापरवाही बरतने के मामले में पहले भी पूर्व में भी कार्रवाई हो चुकी है. बताया जा रहा है कि वीडियो गुरुवार का है.