Padhaku Monkey: पेन के लिए बच्ची से झगड़ने लगी पढ़ाकू बंदरिया, Video देख आ जाएगा मजा
Mar 15, 2023, 09:22 AM IST
Padhaku Monkey: जाजपुर, उड़ीसा में एक Bhagabat-sanctuary नाम का एक NGO है. यहां असहाय जानवरों को पनाह दी जाती है. इसकी स्थापना मोनालिसा और बद्री ने की है. इनके बच्चों के साथ एक बंदरिया रहती है. बच्चे दिनभर उसके साथ खेलते रहते हैं. बंदरिया भी बच्चों के साथ घुली मिली रहती है. देखिए बच्ची को परेशान करती बंदरिया का वीडियो.