kerala Padma Lakshmi: पहली ट्रांसजेंडर वकील बनीं पद्मलक्ष्मी, SI बनकर कमाया नाम-देखें वीडियो
Mar 21, 2023, 20:51 PM IST
kerala Padma Lakshmi: पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) केरल की पहली महिला ट्रांसजेंडर वकील बनकर इतिहास रच दिया है. सोशल मीडिया पर इनकी चर्चा हो रही है. "बार काउंसिल ऑफ केरल" (Bar Council of Kerala) में रविवार 19 मार्च को पद्मा लक्ष्मी का रजिस्ट्रेशन हुआ. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि लक्ष्मी के अलावा 1500 और लॉ ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को मौका मिला. देखिए वीडियो. (watch this video)