Pagalpanti Ka Video: वाह भाई वाह..! बंदे ने पार्टी पर दिया भैंसों को ज्ञान, हद पार कर वीडियो हुआ वायरल
Pagalpanti Ka Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है. इसमें एक लड़का भैंसों को भगाते हुए नजर आ रहा है, लेकिन इसमें एक मजेदार बात ये है कि वो उन्हें दारू पार्टी पर समझदारी का पाठ पढ़ा रहा है. लोग वीडियो देखकर कह रहे हैं 'भई 'पागलपंती की भी हद होती है'. आप भी देखें भैंस और लड़के का ये मजेदार वीडियो.