पत्रकार ने पाकिस्तानी युवक से पूछा ऐसा सवाल, उसने खोलकर रख दी देश की पोल-पट्टी!
Oct 06, 2022, 15:44 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. जिसमें एक महिला पत्रकार युवक से पाकिस्तानी एजुकेशन सिस्टम को लेकर सवाल करती है. जिस पर युवक ने अपने ही देश पाकिस्तान की पोल-पट्टी खोलकर रख दी. युवक ने कहा कि हम भारत से दो जंग हारे हैं लेकिन हम इस बात को स्वीकार ही नहीं करते हैं. हम एजुकेशन के मामले में बहुत पीछे हैं. भारतीय आज दुनिया के कई देशों में अच्छे पदों पर हैं लेकिन हम फिर भी खुद को नंबर वन मानते रहते हैं. पाकिस्तानी युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और भारतीय वीडियो को देखकर अपने देश पर गर्व कर रहे हैं.