सरपंच प्रत्याशियों के कारनामे! हारे तो एक ने उखड़वा दी रोड, दूसरे ने मंदिर में किया ये काम VIDEO
Jul 09, 2022, 10:35 AM IST
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है. पिछले चरणों में कई ऐसी कहानियां निकल कर सामने आई, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. दूसरे चरण में ऐसी ही दो खबरे रीवा और शाजापुर से आई है. शाजापुर में हार से बौखलाएं प्रत्याशी ने न केवल जनता को बुरा भला कहा ब्लकि हाथ गंगालज रखकर कसम तक खिलवा दी. वहीं रीवा में हार के बाद प्रत्याशी ने न सिर्फ सरकारी संपत्ति का नुकसान किया बल्कि अपने ही पिछले कार्यकाल में किए काम को उखाड़ फेंका. देखिए ये VIDEO