पंडित प्रदीप मिश्रा सुना रहे थे शिव पुराण, अचानक पहुंचे नागदेवता, लोग करने लगे प्रणाम
Nov 15, 2022, 10:13 AM IST
रायपुर में मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान काला नाग घुस आया, जिसे देखकर भक्त हर-हर महादेव के नारे लगाने लगे और काले सांप को छू-छूकर प्रणाम करने लगे. श्रद्धालु बोले- कथा सुनने आए हैं नागदेवता. बता दें रायपुर के गुढ़ियारी में शिवमहापुराण चल रही है. वीडियो यहीं का है कुछ समय बाद सांप वहां से चला गया और कथा यथावत चलने लगी.