सिवनी में बैठकर पंडित ने पढ़े मंत्र, अमेरिका में हुई दूल्हा-दुल्हन की शादी, दक्षिणा में मिले 4 लाख रुपये VIDEO
सिवनी नगर के बारापत्थर क्षेत्र के सुनील उपाध्याय के सुपुत्र देवांश उपाध्याय और पुणे की सुप्रिया हाईटेक तरीके से ऑनलाइन विवाह कर एक दूजे के हो गए. दरअसल देवांश और सुप्रिया दोनों अमेरिका में जॉब करते हैं और 21 मई को दोनों हाईटेक तरीके से विवाह कर विवाह के बंधन में बंध गए. इस विवाह की सबसे खास बात यह रही कि यह विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ. दोनों के परिजन अमेरिका पहुंच गए थे और यहां से पंडित राजेंद्र पांडे जी द्वारा यह हाईटेक विवाह संपन्न कराया गया. इस विवाह में कुल 57 लोग शामिल और इस विवाह को संपन्न कराने वाले पंडित राजेंद्र पांडे जी ने बताया कि यह पहला मौका है जब उन्होंने किसी विदेश में रह रहे लड़के-लड़की का हाईटेक तरीके से ऑनलाइन विवाह संपन्न कराया है और यह विवाह पूर्णता हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ है.