Panna News: पन्ना में मजदूर चंद मिनटों में हुआ मालामाल, मिला 5 लाख का हीरा
Aug 20, 2022, 23:26 PM IST
Panna Latest News: रक्षाबंधन के दिन पन्ना में पल्लादारी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले एक मजदूर को माता के मंदिर से लौटते समय जमीन पर पड़ा हुआ एक चमकता हीरा मिला. एक जेम क्वालिटी का हीरा है. मजदूर ने हीरा कार्यालय जाकर उस हीरे को जमा कर दिया. हीरे का वजन 2.83 कैरेट है. वहीं हीरे की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है.