Watch : मरीज के परिजन से घूस लेती पन्ना CMHO की डॉक्टर बेटी का वीडियो
Aug 02, 2022, 15:00 PM IST
पन्ना जिला अस्पताल में पदस्थ्य कोई मामूली डॉक्टर का नहीं है. बल्कि पन्ना जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया यानी सीएमएचओ डॉक्टर बीएस उपाध्याय की डॉक्टर बेटी से जुड़ा हुआ है. इनका एक मरीज के पति से अपनी टेबल पर रुपए लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने से सरकारी सिस्टम और जिले के जिम्मेदारों की पोल खुलती दिखाई दे रही है.