Panna Viral Video: बजरंग दल का नेता कट्टा लेकर थाने पहुंचा, TI ने बुलाया था
Oct 07, 2022, 18:31 PM IST
Panna Crime News: जिंदा कारतूस से भरी पिस्टल मिलने पर बजरंग दल के जिला सह संयोजक अजय नामदेव के खिलाफ 25;27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बजरंग दल का नेता टी आई के सामने जिंदा कारतूस से भरा देशी कट्टा लेकर बैठा था.