Panna News: शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त ने दबोचा
Panna News: पन्ना जिले में शिक्षा विभाग के बाबू महेंद्र साहू को शिक्षक किशोर सिंह राजपूत से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. शिक्षक किशोर सिंह राजपूत को एक माह के लिए हाई स्कूल मेरासन का उच्च पद प्रभारी बनाया गया है. जब वह अपनी ड्यूटी पूरी कर अपने पिछले स्कूल घाट सिमरिया लौटे तो प्रिंसिपल ने उन्हें ज्वाइन करने से मना कर दिया. शिक्षक ने दोबारा ज्वाइनिंग के लिए शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू महेंद्र साहू से संपर्क किया, जिसके बदले में बाबू महेंद्र साहू ने उनसे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. शिक्षक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर से की और आज बाबू महेंद्र साहू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.