Panna News: पन्ना में रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
Panna News: पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना कस्बे में आज शाम एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई. दुकान बंद थी, इसलिए बगल की दुकानों में धुआं घुसने पर लोगों को आग लगने की जानकारी हुई. सूचना मिलने पर दुकानदार आया और शटर खोला तो दुकान के अंदर आग धधक रही थी. जिसके बाद नगर निगम के फायर फाइटर ने आकर आग बुझाई. घटना के वक्त दुकान में ताला लगा हुआ था और दुकान मालिक का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. दुकान मालिक ने इस आगजनी में करीब सात लाख रुपये का नुकसान बताया है.