Panna News: अजयगढ़ में गोली चलने से युवक घायल, चुनावी रंजिश का मामला
Panna News: आज पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रैकवार ढाबा में फायरिंग में एक युवक घायल हो गया है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घायल को तत्काल अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे पन्ना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए घायल लोकेश द्विवेदी ने बताया कि वह सुबह घर से अजयगढ़ के लिए निकला था और रास्ते में नाश्ता करने के लिए रायकवार ढाबा पर रुका था, तभी अचानक हेतराम यादव ने उस पर बंदूक तान दी, तभी उसने भागने की कोशिश की. जब तक वह प्रयास करता, हेतराम ने गोली चला दी. गोली सीने पर निशाना साथ कर चलाई गई थी लेकिन वह पैर में लगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नायब तहसीलदार ने घायल के बयान लेकर मामले की जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हैं.