VIDEO: PM मोदी पर विवादित बयान दे फंसे राजा पटेरिया, घर से ऐसे उठा लाई पुलिस
Dec 13, 2022, 09:03 AM IST
panna police arreste raja pateria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान देने वाले पूर्व विधायक और दिग्विजय सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. पन्ना पुलिस ने उन्हें दमोह जिले के हटा स्थित पटेरिया के निवास से मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया है. कल उनका बयान सामने आने के बाद पन्ना के पवई में हुई थी FIR दर्ज की गई थी. फिलहाल पुलिस उन्हें लेकर पन्ना रवाना हो गई है.