Video: पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर दिखा रोचक नजारा, अचानक सामने आ गए बाघराज
Panna Tiger Reserve: पन्ना टाइगर रिजर्व बाघों से गुलजार है. एक अक्टूबर से पर्यटकों के टाइगर रिजर्व फिर से खुलेगा. भले ही बारिश के दिनों में पन्ना टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिये बंद रहता है. लेकिन बफर क्षेत्र में मानसून सीजन में भी पर्यटक आते रहते हैं और बफर क्षेत्र में भी बाघों के दीदार और अटखेलिया पर्यटकों को देखने मिल जाती है. आज वफर क्षेत्र में सफारी के दौरान पर्यटकों को भय और रोमांचित करने वाला नजारा देखने को मिला. जहां अचानक से पर्यटकों की जिप्सी के सामने बाघ आ गया. जिसके बाद कुछ देर के लिए पर्यटक डर ही गए. हालांकि यह रोमांचक नजारा कैमरे में कैद हो गया.