Funny Video: इसे कहते हैं आसमान से गिरे और खजूर में अटके, बचपन की कहावत हुई सच!
May 12, 2023, 14:09 PM IST
Paraglider Funny Video: हमने बचपन से ही एक कहावत सुनी है कि आसमान से गिरे और खजूर में अटके, लेकिन शायद ही कभी ऐसा कुछ देखा होगा जो पूरी तरह इस कहावत पर खरा उतरता हो. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक शख्स आसमान में उड़ान भरते हुए अचानक एक पेड़ पर जा फंसता है. शख्स की इस वीडियो को यूजर्स इंटरनेट पर जमकर शेयर कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो.