AAP नेता Raghav Chadha के संग शादी को लेकर Parineeti की मुस्कुराहट ने लगाई रिश्ते पर मुहर, देखें वीडियो
Mar 29, 2023, 16:57 PM IST
रिणीति चोपड़ा (Pariniti Chopra) इन दिनों आप नेता( AAP Leader) राघव चड्ढा के साथ शादी रचाने को लेकर काफी चर्चा में है. बता दें कि इसी बीच उन्हें मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर स्पॉट किया गया. परिणीति चोपड़ा ने इस दौरान White Shirt के साथ ब्लैक कोट पेंट(black coat pant) पहने हुए नजर आईं . जिसमें परिणीति काफी प्यारी लग रहीं थी. लेकिन जब मीडिया ने परिणीति से पूछा कि मैम जो न्यूज आ रही है वो कंफर्म है क्या? तो परिणीति अपनी खुशी नहीं रोक पाईं. परिणीति ऐसे ब्लश कर रहीं थीं जैसे कोई नई नवेली दुल्हन ब्लश करती है. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखें परिणीती का ये वीडियो