MP News: घर का पालतू तोतो हुआ गुम तो परिवार ने कर दिया ऐसा!
दमोह के एक परिवार ने बीते दो सालों से एक तोता पला हुआ था, तोता पूरे घर का चहेता था और एक फेमिली मेंबर की तरह था.घर के मालिक तोते को अपने कंधे पर बैठाकर घुमाने ले गए लेकिन अचानक सड़क के कुत्ते भौंके और तोता उड़ गया, कुछ देर तक एक पेड़ की साख पर तोता बैठा दिखा लेकिन उसके बाद गायब हुआ तो फिर नजर नही आया.