Pashupatinath Nath : 1000 थालियों में पशुपतिनाथ नाथ ने चखा छप्पन भोग, जानें बनाने में लगे कितने दिन और लोग
Aug 21, 2022, 22:22 PM IST
मनीष पुरोहित/मंदसौर: विश्व प्रसिद्ध अष्ट मुखी भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन किया गया. इस भव्य आयोजन में तकरीबन 1000 थालियों में सजाकर विभिन्न प्रकार की मिठाइयां भगवान को परोसी गईं. इस अवसर पर भगवान पशुपतिनाथ का आकर्षक श्रंगार और विशेष पूजन किया गया. लगभग 56 क्विंटल सामग्री से यह छप्पन भोग तैयार किया गया था. पिछले कई दिनों से 15 से ज्यादा हलवाइयों ने दिन रात मेहनत कर इसे बनाया है. इस भव्य अद्वितीय आयोजन को देखने के लिए दूर दूर से भक्त मंदिर पहुंचे.