ठंड से ठिठुरे भगवान पशुपतिनाथ, अष्टमुखी प्रतिमा को ओढ़ाया कंबल, देखिए VIDEO
Dec 03, 2022, 23:44 PM IST
मनीष पुरोहित/ मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर मैं सर्दी का सितम जारी है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया,, सर्दी के सीतम और शीतलहर के चलते मंदसौर के विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान पशुपतिनाथ की विशालकाय प्रतिमा को भी बुधवार रात शयन आरती के बाद कंबल ओढ़ाया गया और भक्तों ने भगवान से प्रार्थना करी की शीत लहर के प्रकोप से प्राणियों और फसलों की रक्षा करें. भक्त नितिन कुमार राव ने बताया कि प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी सर्दी के मौसम में भगवान पशुपतिनाथ को कंबल ओढ़ाया गया है. ऐसी मान्यता है की जब हमको ठंड लगती है तो भगवान को भी कंबल ओढ़ाया जाता है. यह क्रम सर्द मौसम खत्म होने तक जारी रहता है. देखिए VIDEO