Dehradun IMA की पासिंग आउट परेड आज, 7 मित्र देशों के 42 जेंटलमैन कैडेट्स भी होंगे पास आउट
Jun 10, 2023, 09:55 AM IST
शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड होने जा रहा है. एक बार फिर 373 कैडेट्स सैन्य अधिकारी बनकर निकलेंगे, जिनमें 7 मित्र देशों के 42 जेन्टलमैन कैडेट्स भी शामिल हैं. देश सेवा के लिए एक बार फिर जेन्टलमैन कैडेट्स अधिकारी बनने के लिए तैयार हैं. 10 जून को सेना प्रमुख मनोज पांडेय की मौजूदगी में 373 जेन्टलमैन कैडेट्स पास आउट होंगे, जिसमें 7 मित्र देशों के 42 जेंटलमैन कैडेट भी बतौर अधिकारी अपने-अपने देश की सेना का हिस्सा बनेंगे.