Pathaan फिल्म का जमकर विरोध, कई जगह पर पोस्टर फाड़ लगाई आग
Jan 25, 2023, 15:44 PM IST
विवादों में घिरी पठान मूवी के रिलीज़ डेट पर दर्शकों का ग़ुस्सा सामने आया है , पठान फ़िल्म पर बवाल जारी है दर्शकों ने कही पोस्टर फाड़े तो कही आग लगाई , पुलिस ने सुरक्षा के कई कड़े इंतज़ाम भी किए है, दरअसल कई जगह पर लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए भी नज़र आये है और अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो..