शाहरुख खान के `जय हिंद` से गूंज उठा दुबई, बुर्ज खलीफा पर छाया `पठान` ट्रेलर
Jan 15, 2023, 09:44 AM IST
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ( shahrukh khan) की फिल्म पठान का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे है. भारत के साथ ही दुबई (Dubai) में भी पठान फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी देखने लायक है. पठान (Pathaan) के क्रेज को देखते हुए इस फिल्म का ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (burj Khalifa) पर दिखाया गया. फिल्म में शाहरुख खान के दमदार डॉयलॉग से पूरा बुर्ज खलीफा गूंज उठा.. देखिए video