दबंग विधायक रामबाई का गुस्सा देख, कर्मचारी ने तुरंत लाभार्ती के खाते में डाले पीएम आवास के रुपये, Video
Dec 28, 2022, 14:33 PM IST
दमोह: दमोह के पथरिया से बीएसपी की चर्चित विधायक रामबाई सिंह के चर्चे हमेशा रहते हैं तो वो अक्सर कुछ ऐसा कर जाती है जो सुर्खियां बन जाती हैं. अब रामबाई ने नगर पालिका के एक कंप्यूटर आपरेटर और एक पार्षद पर अपना गुस्सा निकाला. दरअसल रामबाई अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे से दमोह लौट रही थी. तभी शहर के बजरिया वार्ड के एक युवक का फोन उनके पास आया कि दमोह नगर पालिका में पीएम आवास योजना की राशि उनके खाते में नहीं डाली जा रही हैं और पालिका के दफ्तर में कार्यवाही चल रही है. बसपा विधायक के गुस्से के बाद आखिरकार शिकायत करने वाले युवक के खाते में योजना के पैसे डाल दिये गए हैं. देखिए video