Patli Kamariya Mori...गाने पर नदी के किनारे स्टंट, झटके पर लोग बोले हाय-हाय-हाय
Dec 25, 2022, 12:22 PM IST
Patli Kamariya Mori Stunt: इनदिनों सोशल मीडिया पर पतली कमरिया मोरी हाय हाय हाय का ट्रेंड चल रहा है. लोग कई तरह के वीडियो बना रहे हैं, ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक नदी किनारे स्टंट कर रहा है. इस फनी वीडियो को फेसबुक पर दिनेश कुमार ने शेयर किया है. आप भी देखें इस कॉमेडी फनी वीडियो को और मजे लें.