बीच बाजार में पत्नी ने की पति की ऐसी पिटाई, लग गई लोगों की भीड़, Video हुआ वायरल
Sep 09, 2021, 22:22 PM IST
सागर शहर में पति पत्नी का घरेलू विवाद बडे बाजार के व्यस्ततम क्षेत्र में उस समय उग्र हो कर सामने आ गया, जब पत्नी ने पति की सरेआम बाजार में चप्पलों से पिटाई कर दी. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.