Patwari Video: रिश्वत में मिले 5000 रुपये चबाकर खा गया पटवारी, लोकायुक्त की टीम हुई परेशान
कटनी: अभी तक अपने सुना होगा कि लोकायुक्त ने रिश्वत खाते हुए या घूस लेते हुए पकड़ा.लेकिन आपने आज तक हकीकत में रिश्वत खाते हुए ना देखा होगा ओर ना ही सुना होगा, पर हम आप को एक ऐसे पटवारी से मिला रहे हैं, जिन्हें रुपयों से इतना प्रेम है कि वो पैसा खा लिए और डकार भी नहीं ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पटवारी गजेंद्र सिंह ने रिश्वत में मिले 500-500 ने मुंह में डालकर चबा लिया. वहीं अस्पताल में पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. Video