बंद कमरे में लड़कियों ने राते दिया बुता के पिया गाने पर किया डांस, Viral हो गया वीडियो
Aug 24, 2022, 16:11 PM IST
पवन सिंह (Pawan Singh) और अम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की फेमस भोजपुरी (Bhojpuri song) सॉन्ग 'राते दिया बुता के पिया, क्या-क्या किया' गाने पर बंद कमरे में कुछ लड़कियों के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सभी लड़कियां जबरदस्त डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. देखें Viral Video