Pawan Singh का छठ गीत `उगी सुरुज देव `, वायरल हो रहा वीडियो
Oct 27, 2022, 11:36 AM IST
भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह का छठ गीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है उनके इस गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है गाने में पवन सिंह उगी सुरुज देव अपना जादू चलाया है. छठ गीत को फैंस ने काफी पसंद किया है. छठ पर्व पर पवन का ये गाना घर-घर सुनाई दे रहा है. आप भी सुनिए प्यारा सा ये छठ गीत....