Raipur: ED की कार्रवाई पर PCC चीफ मोहन मरकाम का बयान, ` केंद्र सरकार ED, IT के जरिए राज्य सरकार को कर रही बदनाम
May 17, 2023, 12:55 PM IST
ईडी और आईटी विभाग का कार्रवाई को लेकर PCC चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है . बता दें कि मोहन मरकाम ने सरकार पर बडा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ED, IT के जरिए राज्य सरकार को बदनाम करना चाहती है. इससे ज्यादा जानकारी के लिए देखे वीडियो.