भीषण गर्मी के बीच अचानक हुई बारिश तो नाच उठी मोर, देखिए मनमोहक Video
Peacock Dance: खरगोन जिले में भी भीषण गर्मी का दौर जारी है, लेकिन नौतपा के चौथे दिन जिले का मौसम अचानक से बदला और आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हुई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली. वहीं बारिश होने से पाडल्या गांव में एक मकान की छत पर बैठा एक मोर भी पंख फैलाकर जमकर नाचा, जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग कहते है बारिश की शुरूवात में प्रकृति में ठंडक आते ही जंगल में मोर भी नाच उठता है. लोगों को यह वीडियो भी पसंद आ रहा है.