पेंच टाइगर रिजर्व में गूंजी किलकारी, शेरोन बनी मां, VIDEO में देखिए नन्हे मेहमान की अठखेलियां
MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिला स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में किलकारी गूंजी है. हथिनी शेरोन ने नर बच्चे को जन्म दिया है. पेंच में नए मेहमान के आने से खुशी की लहर दौड़ गई है. बता दें कि शेरोन हथनी साल 2009 में अंडमान द्वीप समूह से यहां लाई गई थी. नवजात और मां दोनों स्वस्थ हैं. वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ.अखिलेश मिश्रा, शेरोन के महावत और चारा कटर अब हथिनी मां और नवजात का पूरा ध्यान रख रहे हैं. देखें नन्हें मेहमान के अठखेलियों की वीडियो-