Flood Video: बाढ़ में जान का जोखिम ले रहे लोग, परिवार की भी नहीं है चिंता; देखें खतरनाक वीडियो
Flood Video: मध्य प्रदेश के दमोह से एक एक वीडियो सामने आया है. इसमें लोग बाढ़ में भी जान का जोखिम लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो पथरिया इलाके का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, ये वीडियो तब का है जब सुनार नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा था. कोई साइकिल की सवारी करके पुल पार कर रहा था. को ई कोई बाइक से स्टंट दिखा रहा था. वहीं कोई लग्जरी कार में परिवार को बैठा कर खतरों से खेल रहे था. नियमानुसार पुल पर पानी होने की दशा में इस तरह से वाहनों की आवाजाही पर रोक लग जाती है. लेकिन, यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ और न ही कोई सुरक्षा के इंतजाम किए गए.